SHARE

प्रमुख्य समाजसेवी, लेखक — अधिावक्ता को हजारों नम आंखों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई
2-C.S.-Guptaनई दिल्ली। दिल्ली बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी स्व. सी.एस. गुप्ता पंचतत्व में विलीन हो गए। वीरवार रात्रि 11.30 बजे उनके आकस्मिक निधन हो गया। शुक्रवार, सुबह 10 बजे पंजाबी बाग श्मशान घाट पर स्व. गुप्ता का अंतिम संस्कार पूरे रीति—रिवाज के साथ किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. सुधीर गुप्ता व सुपौत्र हितेश गुप्ता ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। स्व. गुप्ता क्षेत्र के प्रमुख समाचारपत्र ट्टमेरी दिल्ली’ के आजिवन सलाहकार बोर्ड के सदस्य थे तथा हाल ही में सम्पन्न 10वें मेरी दिल्ली उत्सव में उन्हें सम्मानित किया गया था।
दिवंगत सी.एस. गुप्ता की उठावनी सभा रविवार 8 नवम्बर प्रातः 10 बजे सम्पन्न होगी, जबकि सोमवार 9 नवम्बर को सायं 3 से 4 बजे होटल रेडिसन ब्लू, पश्चिम विहार, आउटर रिंग रोड पर स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर प्लॉट नम्बर डी में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
युगदृष्टा दिवंगत सी.एस. गुप्ता को श्रद्धांजलि देने वालों में महाराजा अग्रसेन हॉस्पीटल, पंजाबी बाग के पूर्व अध्यक्ष गजानन्द सावडि़या, पूर्व विधायक नन्द किशोर गर्ग, श्री अग्रसेन इन्टरनेशनल हॉस्पीटल, रोहिणी के प्रधान घनश्याम दास गुप्ता, उघोगपति सुभाष गुप्ता, विक्ट्री गु्रप के प्रमोद गोयल, पंजाबी बाग क्लब के एन.के. गोयल, अशोक गोयल, भाजपा नेता दरवेश बंसल, सुरेश पोद्दार, ब्लू रेडिसन होटल के डायरेक्टर मोहन गर्ग, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक शिव कुमार गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू सिंघल, महामंत्री राजकुमार गर्ग, दीपक सिंघल, विजय मित्तल, अनिल गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनिल अग्रवाल, कृष्ण लाल बंसल, बाल किशन अग्रवाल, महावीर सिंगला, नरेश गुप्ता, तुलसीदास बंसल, महेन्द्र बंसल, सुरेन्द्र गुप्ता, एनएनएस मीडिया ग्रुप के चेयरमैन केसर सिंह गुप्ता व एमडी राजेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य हस्तियां ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक स्व. सी.एस. गुप्ता पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे उन्हें विगत सोमवार को उपचार के लिए पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पीटल में भर्ती करवाया था, जहां वीरवार, 5 नवम्बर की रात 11ः30 बजे उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। समाज स्तम्भ व युगदृष्टा के रूप में जाने—जाने वाले सी.एस. गुप्ता के आकस्मिक निधन से उनके परिजनों के साथ—साथ पूरे समाज में सन्नाटा छा गया। उनकी अन्तिम यात्रा शुक्रवार को सुबह 9ः30 बजे उनके निवास स्थान 15, पश्चिम विहार एक्सटेंशन से चलकर पंजाबी बाग श्मशान घाट पहुंची, जहां पूरे धार्मिक रीति—रिवाज के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। 66 वर्षीय स्वर्गीय गुप्ता की पारिवारिक फुड़वाड़ी में उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला गुप्ता, पुत्र डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. पारुल गुप्ता, मोहित गुप्ता—किरण गुप्ता व चार पोते—पोतियां शामिल हैं। बेहद ही शालीन, सरल, सौम्य एवं ईमानदार छवि के धारक स्व. सी.एस. गुप्ता ने जहां दिल्ली बार कौंसिल के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया वहीं उन्होंने अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़ कर उनका मार्गदर्शन भी किया। स्व. गुप्ता ने जिन संस्थाओं में विभिन्न दायित्व निभाया उनका विवरण इस प्रकार है— संरक्षक एवं शिलान्यासकर्ता हरियाणा मैत्री संघ, सदस्य प्रबन्ध समिति महाराजा अग्रसेन हॉस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष दिल्ली टैक्स बार एसोसिएशन, संरक्षक ट्रस्टीेेेेेेेे श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल रोहिणी, कानूनी सलाहकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, पंजाबी बाग, कानूनी सलाहकार अग्रवाल महासमाज, पीतमपुरा, पूर्व महामंत्री पश्चिम विहार अग्रवाल सभा, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट फोरम दिल्ली, ट्रस्टी श्री कुंज बिहारी निष्काम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्टी सुखधाम चैरिटेबल ट्रस्ट पश्चिम विहार, कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिल्ली प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन, पूर्व उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद दिल्ली प्रदेश (उत्तर), पूर्व उपाध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, दिल्ली, सदस्य सुप्रीम कोर्ट बार एसोेसिएशन, आजीवन सदस्य इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन), आजीवन सदस्य ट्टमेरी दिल्ली’ आजीवन सलाहकार बोर्ड आदि शामिल हैं।
दिवंगत सी.एस. गुप्ता का परिवार एक बेहद ही शालीन व सभ्य परिवार है। ऐसा परिवार बिरला ही देखने को मिलता है। स्व. गुप्ता का बड़ा पुत्र डॉ. सुधीर गुप्ता जो दिल्ली सरकार में वरिष्ठ चिकित्सक है तथा छोटा पुत्र मोहित गुप्ता प्रमुख चार्टेड अकाउंटेंट है, पुत्र वधुओं में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक है तथा दूसरी सीनियर सीविल जज है। उनके भतीजे जगमोहन एण्ड ब्रदर्स प्रमुख बिल्डर व व्यवसायी हैं, जिनका डीमॉल पीतमपुरा, रोहिणी, पश्चिम विहार के अलावा होटल रेडिसन ब्लू पश्चिमी विहार तथा जी.डी. गोयनका स्कूल रोहिणी के नाम से प्रमुख व्यवसाय हैं।